PM Narendra Modi ने कहा- Corona Caste Religion नहीं देखता, इसलिए भाईचारा बनाए रखें | वनइंडिया हिंदी

2020-04-19 1,075

The number of corona patients in the country has reached 16 thousand. So far 16116 corona cases have been reported, killing 519 people. At the same time, 2302 people have recovered. Here, PM Modi appealed to the people of the country and said that the corona does not see sect, language and boundaries, so unity and brotherhood need to be maintained.

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 16 हजार के पार पहुंच चुकी है. अब तक 16116 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 519 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 2302 लोग ठीक हुए हैं. इधर, पीएम मोदी ने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संप्रदाय, भाषा और सीमाएं नहीं देखता है, इसलिए एकता और भाईचारा बनाए रखने की जरूरत है.

#PMNarendraModi #CoronaCaste #oneindiahindi

Videos similaires